घंटियाली में 74वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया...

Breaking News

● BREAKING NEWS ● विकास एवं सुशासन उत्सव में मुख्यमंत्री ने जिले के लिए विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण .. अंत्योदय कल्याण समारोह में स्वामित्व योजना के जिले के 90 लाभार्थियों को वितरित किए गए पट्टे, सरकार ने दो साल पहले पीएचसी स्वीकृत की, सुविधाएं नदारद, चार सालों से रिक्त है एएनएम का पद 5000 की आबादी चिकित्सा सुविधा से वंचित

घंटियाली में 74वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया...

फलौदी | जेके राजस्थान न्यूज | घंटियाली के शांति बाल निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास से मनाया। 

घंटियाली के शांति बाल निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय में 26 जनवरी के अवसर पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विशेषकर ग्रामीण इलाकों से सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने अपनी उपस्थिति देकर महिला सशक्तिकरण एवं समाज में प्रतिनिधित्व की पहल कायम की इससे समाज में एक सकारात्मक संदेश गया है । उक्त कार्यक्रम में समाज में जागरूकता लाने के लिए नशा मुक्त, साईबर क्राइम धोखाधड़ी, चिटफंड,महिला सशक्तिकरण जैसे अनेक विषयों से जुड़े पहलुओं के सम्बन्ध में नाटकों के माध्यम से जागरुकता का संदेश दिया है। विद्यालय मे अनेक रंगारंग कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने एक से बढकर एक कार्यक्रम की शोभा बढाई और मुख्य अतिथि किशनाराम चौधरी माना होटल प्रबंधक रणकपूर, सीबीईओ घंटियाली भागीरथ राम मेघवाल,राउमावि घंटियाली पीईईओ हंसराज गर्वा ,Gss अध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच घंटियाली जसवंत सिंह, सरपंच भूराराम भील श्री करणी महाविद्यालय घंटियाली के प्राचार्य राणुलाल घाट ,भामाशाह मनीष जैन आऊ, ब्लाॅक घंटियाली पीईईओ क्षेत्र के समस्त स्टाफ गण ,शांति बाल निकेतन विद्यालय घंटियाली के प्रधानाचार्य परमान सियोल, व्यवस्थापक लक्षमण जाखड़, शिवलाल पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत जैसलां ,अशोक जाणी, भागीरथ, सीताराम, दिलीप चारण,घेवर जाखड़, श्रवण सिंह,मूलाराम कुकणा,भरत व समस्त स्टाफ शांति बाल निकेतन विद्यालय घंटियाली । इसी के साथ अनेक ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

अधिक.... गलत फैसला देने पर खिलाड़ियों ने जतायी नाराज़गी... केलनसर

Post a Comment

0 Comments