घंटियाली में 74वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया...

Breaking News

● BREAKING NEWS ● फलोदी जिले के खीचन और उदयपुर के मेनार गांव रामसर साइट घोषित, जेके राजस्थान न्यूज | केलनसर : विश्व पर्यावरण दिवस ( 5 जून ) से पूर्व बुधवार की संध्या को भारत के केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्री ने घोषणा करके कहा है कि भारत में राजस्थान के फलोदी जिले के खीचन की आर्द्रभूमि और उदयपुर जिले के मेनार गांव (बर्ड गाँव) को रामसर साइट के रूप में मान्यता दी गयी है। खीचन में सर्दी के समय प्रत्येक वर्ष साइबेरिया से असंख्यक झुण्ड के रूप में साइबेरियन कुरजां अपना पड़ाव डालती है क्योंकि ये खीचन की आद्रभूमि वातावरण और पर्यावरण के अनुकूलन है, जिले में लाखों की संख्या में कुरजां के भ्रमण के कारण यहां पर्यटन, संस्कृति, कला, और फलोदी जिले का सामरिक महत्व और अधिक व्यापक स्तर पर बढेगा। खीचन व मेनार को विश्व स्तर पर पहचान : मेनार गाँव प्रदेश व देश का एकमात्र "विश्व में छाया बर्ड गाँव" के रुप में जाना जाता है यहाँ हमेशा बर्ड सुबह से शाम तक देखा जा सकता है। फलोदी जिले के खीचन और उदयपुर के मेनार गाँव को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान, सैंकड़ो देशी व विदेशी सैलानियों का जमावड़ा रहेगा, राजस्थान के दोनों वेटलैण्ड स्थलों की इंटरनेशनल स्तर पर वैश्विक पहचान। भारत में अब 5 जून 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार रामसर साइट की संख्या 91 हो गई है, वहीं राजस्थान में 2 से बढकर 4 रामसर साइट हो चुकी है। रामसर साइट क्या है : रामसर साइट एक ऐसी जगह है जो अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमि होती है, जिसे रामसर कन्वेंशन के तहत संरक्षित किया जाता है। रामसर कन्वेंशन एक अंतर्राष्ट्रीय संधि है जिसका उद्देश्य आर्द्रभूमियों का संरक्षण और स्थायी उपयोग करना है।

घंटियाली में 74वां गणतंत्र दिवस समारोह मनाया...

फलौदी | जेके राजस्थान न्यूज | घंटियाली के शांति बाल निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय में गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास से मनाया। 

घंटियाली के शांति बाल निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय में 26 जनवरी के अवसर पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विशेषकर ग्रामीण इलाकों से सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने अपनी उपस्थिति देकर महिला सशक्तिकरण एवं समाज में प्रतिनिधित्व की पहल कायम की इससे समाज में एक सकारात्मक संदेश गया है । उक्त कार्यक्रम में समाज में जागरूकता लाने के लिए नशा मुक्त, साईबर क्राइम धोखाधड़ी, चिटफंड,महिला सशक्तिकरण जैसे अनेक विषयों से जुड़े पहलुओं के सम्बन्ध में नाटकों के माध्यम से जागरुकता का संदेश दिया है। विद्यालय मे अनेक रंगारंग कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र- छात्राओं ने एक से बढकर एक कार्यक्रम की शोभा बढाई और मुख्य अतिथि किशनाराम चौधरी माना होटल प्रबंधक रणकपूर, सीबीईओ घंटियाली भागीरथ राम मेघवाल,राउमावि घंटियाली पीईईओ हंसराज गर्वा ,Gss अध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच घंटियाली जसवंत सिंह, सरपंच भूराराम भील श्री करणी महाविद्यालय घंटियाली के प्राचार्य राणुलाल घाट ,भामाशाह मनीष जैन आऊ, ब्लाॅक घंटियाली पीईईओ क्षेत्र के समस्त स्टाफ गण ,शांति बाल निकेतन विद्यालय घंटियाली के प्रधानाचार्य परमान सियोल, व्यवस्थापक लक्षमण जाखड़, शिवलाल पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत जैसलां ,अशोक जाणी, भागीरथ, सीताराम, दिलीप चारण,घेवर जाखड़, श्रवण सिंह,मूलाराम कुकणा,भरत व समस्त स्टाफ शांति बाल निकेतन विद्यालय घंटियाली । इसी के साथ अनेक ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

अधिक.... गलत फैसला देने पर खिलाड़ियों ने जतायी नाराज़गी... केलनसर

Post a Comment

0 Comments