घंटियाली | रिपोर्टर- जगदीशराम जाखड़ | फलोदी विधानसभा क्षेत्र के पंचायत समिति घंटियाली में आज ब्लाॅक स्तरीय आर्थिक सांख्यिकीय विभाग जोधपुर के उपनिदेशक मोहनराम पंवार की मौजूदगी में राजीव गांधी युवा वाॅलिन्टियर्स का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की सम्पूर्ण जानकारी एवं उनके लाभ के बारे में जानकारी देते हुए डीडी जोधपुर पंवार ने अपने वक्तव्य में कहा है कि आयोजना विभाग के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं उनकी कार्यान्वयन में तीनों आर्थिक सांख्यिकीय, आयोजना एवं गजट अधिकारी को मिलाकर प्लानिंग विभाग चलता है विगत पिछले दो साल में बेरोजगार युवाओं के लिए सरकार द्वारा राजीव गांधी युवा मित्र के ओनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए के सम्बन्ध में कुल 12 हजार आवेदनों को राज्य स्तरीय प्रोग्रामिंग आयोजना बोर्ड के आर्थिक सांख्यिकीय विभाग राज्य स्तर की टीम में शामिल किया गया। प्रदेश में बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है इसके सम्बन्ध में माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेशभर में जाॅब मेला का आयोजन जोधपुर में किया गया था और जो युवा कम्प्यूटर शैक्षणिक योग्यता रखता है उन युवाओं के लिए जयपुर में एक जाॅब मेला आयोजित हुआ जिसमे कुल 250 युवाओं को तुरंत नौकरी दी गई।
उक्त कार्यक्रम में उपस्थित राज्य स्तरीय आर्थिक सांख्यिकीय टीम के तकनीकी विशेषज्ञ इंटर्न धीरज, राजीव गांधी युवा मित्र डुंगरदास ,एडवोकेट हंसदास कामड़ जैसला, हरीश गोदारा कानासर, आर्थिक सांख्यिकीय विभाग ब्लाॅक बाप के कानाराम मेघवाल सहित अमूमन कुल 120 के आस पास राजीव गांधी स्वयंसेवक शामिल हुए।
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।