घंटियाली | रिपोर्टर जगदीशराम जाखड़ | फलोदी के चाम्पासर ग्राम पंचायत में महंगाई राहत शिविर लगा...।
प्रदेशभर में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मुख्यमंत्री महंगाई राहत कैंप का आयोजन आज घंटियाली पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम पंचायत चाम्पासर में किया गया। जिसमें विकास अधिकारी मोहित दवे, तहसीलदार रावत राम जयपाल, सरपंच शायर देवी जाट, राजस्थान ग्रामीण पंचायतीराज विभाग AEN राकेश माचरा, सांख्यिकी निरीक्षक अरविंद सिंह, RYM डूंगर दास जैसला, BCO कानाराम लुणावत, अशोक गोदारा, विजय दवे और कौशल्या बिश्नोई आदि ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।