घंटियाली | केलनसर के राजीव गांधी सेवा केन्द्र मुख्यालय पर राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं उनकी कार्यान्वयन के संबंध में फ्री योजनाओं का लाभ....
प्रत्येक ग्रामीणों तक पहुंचाने के उद्देश्य से धरातलीय योजनानुसार आज दिनांक 25 अप्रैल से 30 जून 2023 तक स्थायी महंगाई राहत शिविर में 10 योजनाओं से अधिक लाभान्वित करने का मुख्य लक्ष्य है।
इस मौके पर उपस्थित विकास अधिकारी मोहित दवे, एडीएम शिवपाल जाट, सरपंच प्रतिनिधि हुक्माराम नैण, प्रधान प्रतिनिधि जेपी करीर, कनिष्ठक सहायक सोमेन्दर सिंह, सांख्यिकीय निरीक्षक अरविंद सिंह राठौड़, RYM डुंगरदास जैसलां, ई-मित्र संचालक स्थायी कैम्प सुनिल विश्नोई, श्रवण साहु और अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
जेके राजस्थान न्यूज,
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।