फलोदी जिले के जैसला गांव में अचानक रहवासी ढाणी में सर्प ने डाला डेरा...

Breaking News

● BREAKING NEWS ● फलोदी जिले के खीचन और उदयपुर के मेनार गांव रामसर साइट घोषित, जेके राजस्थान न्यूज | केलनसर : विश्व पर्यावरण दिवस ( 5 जून ) से पूर्व बुधवार की संध्या को भारत के केंद्रीय पर्यावरण और वन मंत्री ने घोषणा करके कहा है कि भारत में राजस्थान के फलोदी जिले के खीचन की आर्द्रभूमि और उदयपुर जिले के मेनार गांव (बर्ड गाँव) को रामसर साइट के रूप में मान्यता दी गयी है। खीचन में सर्दी के समय प्रत्येक वर्ष साइबेरिया से असंख्यक झुण्ड के रूप में साइबेरियन कुरजां अपना पड़ाव डालती है क्योंकि ये खीचन की आद्रभूमि वातावरण और पर्यावरण के अनुकूलन है, जिले में लाखों की संख्या में कुरजां के भ्रमण के कारण यहां पर्यटन, संस्कृति, कला, और फलोदी जिले का सामरिक महत्व और अधिक व्यापक स्तर पर बढेगा। खीचन व मेनार को विश्व स्तर पर पहचान : मेनार गाँव प्रदेश व देश का एकमात्र "विश्व में छाया बर्ड गाँव" के रुप में जाना जाता है यहाँ हमेशा बर्ड सुबह से शाम तक देखा जा सकता है। फलोदी जिले के खीचन और उदयपुर के मेनार गाँव को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान, सैंकड़ो देशी व विदेशी सैलानियों का जमावड़ा रहेगा, राजस्थान के दोनों वेटलैण्ड स्थलों की इंटरनेशनल स्तर पर वैश्विक पहचान। भारत में अब 5 जून 2025 तक के आंकड़ों के अनुसार रामसर साइट की संख्या 91 हो गई है, वहीं राजस्थान में 2 से बढकर 4 रामसर साइट हो चुकी है। रामसर साइट क्या है : रामसर साइट एक ऐसी जगह है जो अंतर्राष्ट्रीय महत्व की आर्द्रभूमि होती है, जिसे रामसर कन्वेंशन के तहत संरक्षित किया जाता है। रामसर कन्वेंशन एक अंतर्राष्ट्रीय संधि है जिसका उद्देश्य आर्द्रभूमियों का संरक्षण और स्थायी उपयोग करना है।

फलोदी जिले के जैसला गांव में अचानक रहवासी ढाणी में सर्प ने डाला डेरा...

जैसला गांव के घर मे घूसे सर्प का रमेश बूंगड़ी ने किया रेस्कयू...

फलौदी जिले के घंटियाली उपखण्ड क्षेत्र के जैसलां गांव में एक रहवासी ढ़ाणी में पद्मनाग घुस जाने से पूरे घर में हड़कंप मच गय। जोधपुर गौरतलब है कि सुबह 9:00 बजे घर के आस-पास घूमते हुए नजर आया कड़ी मकसद करने के बाद घर के पास लकड़ियों में घुस गया तदोपरांत आस्था की धनी नखत बना के पुजारी रमेश बूंगडी को बुलाकर पदम नाग का रेस्क्यू करके दूर बंजरी जंगल में छोड़ दिया गया उसके बाद आर वाई एम डूंगर दास जैसला ,कानाराम , घेवर दास, महेश और प्रकाश आदि लोग मौजूद थे । 

Post a Comment

1 Comments

  1. Super and amazing working and found great content here. I am Just impressed with it. Keep it up. Find me & suggest and use exciting things here
    https://onlinecalculator466.blogspot.com/
    https://latestnews466.blogspot.com/
    https://jobsnearme466.blogspot.com/

    ReplyDelete

इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।