राजस्थान में बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, आकाशवाणी में निकली भर्ती...

Breaking News

● BREAKING NEWS ● विकास एवं सुशासन उत्सव में मुख्यमंत्री ने जिले के लिए विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण .. अंत्योदय कल्याण समारोह में स्वामित्व योजना के जिले के 90 लाभार्थियों को वितरित किए गए पट्टे, सरकार ने दो साल पहले पीएचसी स्वीकृत की, सुविधाएं नदारद, चार सालों से रिक्त है एएनएम का पद 5000 की आबादी चिकित्सा सुविधा से वंचित

राजस्थान में बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, आकाशवाणी में निकली भर्ती...

जयपुर |जेके राजस्थान न्यूज |प्रसार भारती द्वारा आकाशवाणी में अनुबंध के तौर पर राजस्थान के कई जिलों में में अंशकालिक संवाददाताओं की भर्ती, प्रत्येक जिले से एक संवाददाता का चयन किया जाएगा।

आकाशवाणी में राजस्थान के कई जिलों में अंशकालिक संवाददाताओं (पीटीसी) की जरूरत है. क्षेत्रीय समाचार एकांश, आकाशवाणी जयपुर को अजमेर, जैसलमेर, प्रतापगढ़ , पाली, अनूपगढ़, बालोतरा, ब्यावर , डीग, डीडवाना-कुचामन, दूदू, गांगापुर सिटी, जोधपुर ग्रामीण , केकड़ी, कोटपूतली-बहरोड़, खैरथल-तिजारा, नीमकाथाना, फलौदी, सलूम्बर , साांचौर, जयपुर , जयपुर ग्रामीण व शाहपुरा जिलों (राजस्थान) के लिए अंशकालिक संवाददाताओं (पीटीसी) की तलाश है. योग्य उम्मीदवार आवेदन करें. आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2023 है।


आवेदन किस फॉर्मेट में करना है और किन किन बातों का ध्यान रखना है, इसे विस्तार से प्रसार भारती की वेबसाइट पर बताया गया है-

० उम्मीदवार की आयु 18 से अधिक और 45 से कम होनी चाहिए। 

० आवेदक न्यूनतम 12वीं उतीर्ण हो। 

० किसी मान्यता प्राप्त संस्था से कम्प्यूटर विषय में डिग्री / डिप्लोमा किया हुआ हो। 


अधिक जानकारी जानने के लिए नीचे प्रसार भारती की वेबसाइट पर क्लिक करें-https://prasarbharati.gov.in

Post a Comment

0 Comments