केलनसर के रिटायर्ड फौजी का गौरव सैनिक से शिक्षक बनने तक बेहतरीन जीवन का सफर... !
केलनसर|जेके राजस्थान न्यूज | फलौदी जिले के केलनसर गाँव निवासी भूतपूर्व सैनिक ओमप्रकाश नैण ने कड़ी मेहनत और लगन से एक साथ दो नौकरी में उन्होने यह सफलता हासिल की है। नैण ने देश की सेवा करने के ओहदे से उन्होने सन् 2001 में इण्डियन आर्मी ज्वाॅइन की और 18 साल तक आर्मी में देश की गौरवमय सेवा देने के पश्चात 2019 में वो भारतीय सेना से रिटायर्ड हुए थे।
जीवन में सतत् संघर्ष जारी रखने के लिए सेवानिवृत्त होते ही उन्होने राजस्थान में शिक्षक भर्ती परीक्षा में पहली बार हिस्सा लिया और इस काम में कामयाब हो गए वहीं थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती में हिंदी, संस्कृत और सामाजिक विज्ञान सहित तीन विषयों में उनका सलेक्शन हुआ एवं 9 अक्टूबर 2023 को उन्होने इसी शिक्षक भर्ती के परिणामस्वरूप सफलता प्राप्त करने व हिंदी विषय से GUPS रालावस लोरड़ी पण्डित पंचायत समिति मण्डोर में शिक्षक के रुप कार्यग्रहण किया। लगातार पढाई जारी रखने की बदौलत नैण द्वारा कार्यग्रहण करने के एक दिन बाद सेकेण्ड ग्रेड संस्कृत वरिष्ठ अध्यापक भर्ती में भी उनका फाईनल परिणाम में अंतिम चयन हो पाया। गांव सहित आस पास के पूरे क्षेत्र में इस समाचार को लेकर खुशी की लहर सा माहौल बन गया और विद्यार्थी वर्ग में भी काफी उत्साह देखा गया ।
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।