बाड़मेर से पूर्व सांसद और बेनीवाल की बायतू से बाड़मेर बीच रास्ते में मुलाकात...
जेके राजस्थान न्यूज / बायतू : पूर्व सांसद कर्नल मानवेन्द्र सिंह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लिखा आज संसदीय क्षेत्र के दौरे के दौरान बीच सफर में मेरे मित्र,
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से आत्मीय मुलाकात हुई। होली की रामा-श्यामा करते हुए हालचाल जाना और विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
यह मिलन सौहार्द और दूसरी पीढ़ी के स्नेह व मित्रता को और प्रगाढ़ बनाता है।
आपको बता दे कि आज बाड़मेर और बायतू में RLP परिवार द्वारा होली मिलन स्नेह समारोह रखा गया जिसमे नागौर सांसद और आरएलपी सुप्रीमो हनुमान जी बेनीवाल ने उपस्थिति थी।
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।