फलोदी जिले के बाप उपखंड में एक साल से तरस रहे हैं पानी को, ग्राम केलनसर में सालभर से बंद पड़ा नलकूप.
फलोदी जिले के बाप उपखंड क्षेत्र के ब्लाॅक घंटियाली के ग्राम पंचायत केलनसर में सरकार द्वारा संचालित जेजेवाई और PHED नलकूप काफी सालों से बंद पड़े है।
दो सालों से हर महीने में कुछ समय तक ही चालु किया जाता है वहीं क्षेत्र में जनता जल योजना के अंतर्गत संचालित नलकूप ट्यूबवेल सुरतानाडी जो पंचायत मुख्यालय केलनसर से 6.2 किमी. दूर स्थित है, ग्रामीण पिछले एक साल से बूँद-बूँद पानी को तरस रहे हैं वहीं गांव से अधिक दूरी के कारण ढाणियों में पेयजल जलापूर्ति टैंकरों से होती है। क्षेत्र में आमजन के साथ मवेशियों को भी पानी की समस्या से गुज़रना पड़ रहा है.
ढाणियों में पेयजल संकट
जेजेवाई नलकूप सुरतानाडी के चालु होने के दौरान क्षेत्र की 307 ढाणियों में घरेलु जलापूर्ति होती थी जो प्रति टैंकर 250 से 300 रुपये देने पड़ते थे.
वहीं इस नलकूप के बंद होने से घरेलू जलापूर्ति PHED चांडासर कुएं के पास (केलनसर) नलकूप से टैंकरो के द्वारा किया जा रहा है इसके लिए आधे से ज्यादा रूपये देने पड़ रहे हैं.
टैंकरों से जलापूर्ति
इस दौरान क्षेत्र में एक साल से नलकूप बंद होने से इन दिनों में क्षेत्र के ग्रामीण घरेलू जलापूर्ति टैंकरों से करवा रहे हैं जो प्रति टैंकर के 650 से अधिक रुपये देने पड़ रहे हैं, वहीं नलकूप बंद कर होने से पशु खेळी जीएलआर सूखे पड़े है.
जेजेवाई नलकूप सुरतानाडी बंद कब से ?
स्थानीय ग्रामीण कैलाश पूनियां ने बताया की जेजेवाई नलकूप सुरतानाडी पिछले एक साल से बंद की अवस्था में, पानी को तरस रहे पशु भी सैंकड़ो की संख्या में मर रहे. पशु खेली और होद साल भर से सूखे, प्रशासन से निवेदन है कि जल्द से जल्द ट्यूबवेल से संबंधित समस्या का समाधान करें।
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।