किसान सम्मेलन में जिले के 1781 किसानों को 457.43 लाख रुपए का दिया गया अनुदान
राज्य सरकार की खेत तलाई, उन्नत कृषि यंत्र योजना,फंवारा संयंत्र, सौर ऊर्जा पंप सेट योजना सहित विभिन्न योजनाओं से किसानों को लाभान्वित किया गया
• जेके राजस्थान न्यूज • फलौदी जिले मे राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव के तहत बुधवार को किसान सम्मेलन एवं किसान उत्पादक संगठन मेले का आयोजन नगर परिषद सभागार में किया गया। इस दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किसानों ने देखा। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा डीबीटी के माध्यम से राज्य के किसानों को खेत तलाई, उन्नत कृषि यंत्र योजना,फंवारा संयंत्र, सौर ऊर्जा पंप सेट योजना सहित विभिन्न योजनाओं की राशि का हस्तांतरण करते हुए लाभार्थियों से संवाद किया गया।
सरकारी योजनाओं को अधिक से अधिक लाभान्वित हो किसान :-
राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि राशि में वृद्धि एवं मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के दिशा-निर्देश जारी किए। पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना के अन्तर्गत निःशुल्क उपलब्ध करवाये जा रहे औषधियों व टीकों की संख्या 138 से बढाकर 200 किए जाने, मंगला पशु बीमा योजना में लाभान्वितों का दायरा बढ़ाना तथा ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए बैल से खेती करवाये जाने पर प्रोत्साहन राशि के दिशा-निर्देश जारी किए।
विभिन्न योजनाओं के तहत लाभान्वित किसानों को कलक्टर ने किया सम्मानित
कार्यक्रम में जिला कलक्टर एच.एल अटल ने किसानों को विभिन्न योजनाओं की वित्तीय स्वीकृति पत्र देकर सम्मानित किया। जिले के 1781 किसानों को 457.43 लाख रुपए का अनुदान दिया गया। जिसमें खेत तलाई योजना के 258 किसानों को 68.08 लाख रुपए, तारबंदी योजना के 568 किसानों को 175.10 लाख रुपए, उन्नत कृषि यंत्र योजना के 54 किसानों को 20.77 लाख रुपए, फंवारा संयंत्र योजना के 457 किसानों को 106.42 लाख रुपए, सौर ऊर्जा पंप सेट योजना के 182 किसानों को 53.47 लाख रुपए, पाइपलाइन योजना के 154 किसानों को 16.79 लाख रुपए तथा गोवर्धन जैविक उर्वरक/स्थाई वर्मी कंपोस्ट यूनिट स्थापना के लिए 16.80 लाख रुपए का अनुदान राशि दी गई।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर अजय, एसीईओ ललित कुमार गर्ग, जनप्रतिनिधि रतनलाल मेघवाल, संयुक्त निदेशक कृषि जगदीश मेघवंशी, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ एसके बैरवा, उपनिदेशक पशुपालन डॉ भागीरथ सोनी, प्रबंधक सहकारी बैंक ओमप्रकाश बिश्नोई व मंडी सचिव जय किशन आदि उपस्थित रहे।
27 मार्च को अंत्योदय कल्याण समारोह का होगा आयोजन:-
जिला कलक्टर एच.एल अटल ने बताया कि 27 मार्च को अंत्योदय कल्याण समारोह का आयोजन नगर परिषद सभागार में आयोजित किया जाएगा।
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।