लम्पी स्कीन से पीड़ित गौवंश को लापसी खिलाकर चाडी में मनाया जन्मदिन

Breaking News

● BREAKING NEWS ● विकास एवं सुशासन उत्सव में मुख्यमंत्री ने जिले के लिए विभिन्न विकास कार्यों का किया शिलान्यास व लोकार्पण .. अंत्योदय कल्याण समारोह में स्वामित्व योजना के जिले के 90 लाभार्थियों को वितरित किए गए पट्टे, सरकार ने दो साल पहले पीएचसी स्वीकृत की, सुविधाएं नदारद, चार सालों से रिक्त है एएनएम का पद 5000 की आबादी चिकित्सा सुविधा से वंचित

लम्पी स्कीन से पीड़ित गौवंश को लापसी खिलाकर चाडी में मनाया जन्मदिन

 बापिणी : चाडी में लम्पी स्कीन बीमारी से पीड़ित गौवंश को लापसी खिलाकर "बिटिया" भारती नेहरा का मनाया जन्मदिवस,

चाडी निवासी एक वर्षीय भारती नेहरा के परिजनों ने श्री मेघमहाराज गौशाला चाडी में उपस्थित होकर लम्पी स्कीन से पीड़ित गौवंश को लापसी खिलाकर भारती का जन्मदिवस मनाया युवा समाजसेवी दोलाराम नेहरा ने बताया कि गायों के बीच जन्मदिवस मनाना मानव मात्र के लिए सकारात्मक संदेश हैं इस अवसर पर मैनाराम नेहरा,जयराम प्रजापत,सहदेव महाराज,पेमाराम भील,श्रवण गर्ग भागीरथ,चंदूराम सहित कई नन्हे-मुन्ने बालक बालिकाएं उपस्थित रहे। निस. 

  जेके राजस्थान न्यूज 

Post a Comment

0 Comments