बापिणी : चाडी में लम्पी स्कीन बीमारी से पीड़ित गौवंश को लापसी खिलाकर "बिटिया" भारती नेहरा का मनाया जन्मदिवस,
चाडी निवासी एक वर्षीय भारती नेहरा के परिजनों ने श्री मेघमहाराज गौशाला चाडी में उपस्थित होकर लम्पी स्कीन से पीड़ित गौवंश को लापसी खिलाकर भारती का जन्मदिवस मनाया युवा समाजसेवी दोलाराम नेहरा ने बताया कि गायों के बीच जन्मदिवस मनाना मानव मात्र के लिए सकारात्मक संदेश हैं इस अवसर पर मैनाराम नेहरा,जयराम प्रजापत,सहदेव महाराज,पेमाराम भील,श्रवण गर्ग भागीरथ,चंदूराम सहित कई नन्हे-मुन्ने बालक बालिकाएं उपस्थित रहे। निस.
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।