लोहावट : आऊ पंचायत समिति क्षेत्र के ग्राम सेवा सहकारी समिति श्री कृष्ण नगर के सम्पन्न चुनाव मे मांगीलाल जाखङ को 600 से अधिक अऋणी व्यक्तियो ने दिया मत,
निर्विरोध निर्वाचन समिति के डायरेक्टर चुने गए और उनके छोटे भाई श्रवण सिंह जाखङ ने श्री कृष्ण नगर की जनता का आभार जताते हुए कहा " कि सभी अऋणी किसानो को ऋण दिलाना ही हमारा प्रथम उद्देश्य है "
डायरेक्टर पद पर निर्विरोध विजय हुए मांगीलाल जाखङ ने कहा " कि श्री कृष्ण नगर की जनता ने संघर्ष चुना हम किसानो के लिए दिन रात संघर्ष करेगे जनता का इतने बङा आशिर्वाद मुझे मिला इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद।
रिपोर्टर : जगदीशराम जाखड़
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।