कोलायत प्रशासन ने कपिल सरोवर में स्नान और दर्शन करने पर लगाया प्रतिबंध
बीकानेर |जेके राजस्थान न्यूज | जिले के श्रीकोलायत उपखण्ड मुख्यालय पर बाढ़ के हालात के बाद स्थानीय प्रशासन ने लिया निर्णय, कपिल सरोवर में पानी की जबरदस्त आवक से सरोवर से बाहर आया पानी, मुख्यालय सहित पूरे क्षेत्र में विधायक अंशुमान सिंह, जिला कलेक्टर नम्रता, एसपी गौतम ने मुख्यालय सहित प्रभावित क्षेत्र का किया था दौरा, पानी से न हो अनहोनी जिला कलक्टर नम्रता वृष्टि ने सरोवर में स्नान की तरफ जाने से रास्तों पर करवाए बेरीकेट.
![]() |
फाईल फोटो : कपिल मुनि सरोवर का जलस्तर |
कोलायत के कपिल मुनि मंदिर में दर्शन पर रोक, बाहर तीन से चार फीट पानी भरा, श्रद्धालुओं के डूबने का खतरा
अत्यधिक बारिश के बाद श्रीकोलायत के कपिल सरोवर का पानी मंदिर तक पहुंच गया है। निज मंदिर से बाहर बरामदे तक तीन से चार फीट पानी आने के बाद प्रशासन ने यहां श्रद्धालुओं के जाने पर रोक लगा दी है। वहीं, झझू की तरफ से आने वाले पानी को रोकने के लिए मिट्टी का कच्चा बंधा लगाया है। क्षेत्र में कई जगह पानी एकत्र है, जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।
कपिल सरोवर पर दो दिन पहले ही चादर चल गई थी। जिसके बाद पानी निज मंदिर के आगे तक आ गया था। धीरे-धीरे पानी का स्तर तीन से चार फीट हो गया है। निज मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालु को इसी पानी से होकर आना पड़ता है। तीन-चार फीट पानी में श्रद्धालु के आने पर फिसलने व डूबने का खतरा रहता है। ऐसे में उपखंड अधिकारी ने श्रद्धालुओं को मंदिर में नहीं जाने की सलाह दी है। यहां मंदिर से कुछ कदम की दूरी पर ही सरोवर शुरू हो जाता है। ऐसे में खतरा और भी ज्यादा है। प्रशासन ने दर्शन के साथ ही नहाने पर भी रोक लगाई है। आमतौर पर लोग पिकनिक के दौरान नहाने उतर जाते हैं, जो गहराई में जाकर डूब जाते हैं।
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।