जैसलमेर जिले के अलग अलग स्थानों पर 1 घण्टे में 5 लाख से अधिक पौधे लगाए,
जैसलमेर | जेके राजस्थान न्यूज |जैसलमेर जो रेतीले टीलों के नाम से जाना जाता है। लेकिन अब यहां हरित क्रांति का संदेश परवान पर नजर आ रहा है। जिसके चलते जैसलमेर में प्रादेशिक सेना पौधारोपण में नया इतिहास रचने जा रही है।
![]() |
गड़ीसर आगोर में पौधारोपण करते लोग |
रेतीले धोरो के नाम से विश्व विख्यात जैसलमेर को हरा भरा बनाने की उद्देश्य से बड़े स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें बाड़मेर जैसलमेर बालोतरा सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, शिव से विधायक रवींद्र सिंह भाटी, जैसलमेर से विधायक छोटु सिंह व कलेक्टर प्रताप सिंह, जिला प्रशासन,सेना, बीएसएफ,एयर फोर्स, पंचायतीराज, वन विभाग सहित आमजन भी इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने में अपनी भागीदारी निभाता दिखा। 5 लाख पौधों को लगाने का यह कार्यक्रम जैसलमेर के मिलिट्री स्टेशन, न्यू लिंक रोड रानीसर, मोहनगढ़, सम, देगराय मंदिर, देवीकोट व हमीरा में आयोजित हुआ।
0 Comments
इस विषय से संबंधित अपने सुझाव और टिप्पणी अवश्य करें।